Noida के अलग-अलग थाना इलाकों में की गई फुट पेट्रोलिंग, इस उद्देश्य से की जा रही पेट्रोलिंग
नोएडा के अलग-अलग थाना इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की गई. इस दौरान ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
- Rishabh Chhabra
- 23 May, 2025
नोएडा के अलग-अलग थाना इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की गई. इस दौरान ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं अधिकारियों द्वारा ये फुट पेट्रोलिंग सेक्टर 20 थाना इलाका और सेक्टर 39 थाना इलाके में की जा रही है.
नोएडा के सेक्टर 18 में पहुंचे ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा ने सुरक्षा का जायजा लिया. इसके साथ ही संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दरअसल ये भीलवाड़ा वाले इलाकों में फूट पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगों की धर पकड़ की जा रही है.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि ये फुट पेट्रोलिंग दिन-प्रतिदिन की प्रक्रिया है. सभी पुलिस कर्मी महत्वपूर्ण समय में और सुबह के समय भी और जिस वक्त बहुत सारे व्यावसायिक प्रतिष्ठान दिन में खुलते हैं पेट्रोलिंग का कार्यक्रम संपादित किया जाता है. शाम के समय जब बहुत भीड़भाड़ रहती है. तब विभिन्न स्थानों पर मार्केट में, मॉल के आस-पास तब फुट पेट्रोलिंग सभी थाना क्षेत्रों में नित्यप्रति की जाती है. पूरे पुलिस कमिश्नरेट में इस वक्त भी सभी अधिकारियों द्वारा फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. इस वक्त सेक्टर-18, थाना 20 और थाना 39 जो आस-पास के सटे थाने हैं. वहां पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. इसका उद्देश्य ये है कि हम आम जन से संवाद स्थापित कर सकें. जो संदिग्ध व्यक्ति हैं, लावारिस वस्तु हैं. उन पर आवश्यकतानुसार नजर रख सकें और आम जन में सुरक्षा की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ये कार्यक्रम काफी समय से लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







