Greno Authority ने कूड़े को सेग्रिगेट करने के लिए निकाली जागरुकता रैली, एसीईओ ने लोगों से की ये अपील

- Rishabh Chhabra
- 24 May, 2025
ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़े को सेग्रिगेट करने के मकसद से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और फीडबैक फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास पर सेक्टर स्वर्णनगरी में यह रैली निकाली गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर निकाली गई। इस रैली में लाउडस्पीकर के जरिए कूड़े को सेग्रिगेट करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के नारे भी लगाए गए।
लोगों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा में वीडियो के माध्यम से लोगों से गीला और सुख कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में सहयोग की अपील की है। वहीं, घरों से गीला व सूखा कूड़ा उठाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फीडबैक फाउंडेशन एनजीओ को 7 वर्षों के लिए अनुबंध किया है।
इन सेक्टरों में उठाया जाएगा घरों से कूड़ा
यह संस्था 1 जून 2025 से क्लस्टर 5 के सेक्टर सिग्मा 1, 2, 3 व 4, सेक्टर 36 व 37, स्वर्ण नगरी, सेक्टर पी-3 व पी 4, चाई थ्री न फोर, फाई थ्री व फोर के घरों से कूड़ा उठाना शुरू करेगी। इसके लिए संस्था घर-घर जाकर लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक करने का भी निरंतर प्रयास करेगी। लोगों को इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित भी करेगी l
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *