गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस टीम पर गोलीबारी-पथराव, कांस्टेबल की सिर में गोली मार कर हत्या,

- Nownoida editor1
- 26 May, 2025
Noida: गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर हमला किया गया। पथराव और गोलीबारी में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं, हमलावर हिस्ट्रीशटर को छुड़ा ले गए। वहीं, अन्य पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागे। फिलहाल पुलिस बदमाश और हमलावरों की तलाश कर रही है।
नाहल गांव में पुलिस पर
हुआ घातक हमला
दरअसल, नोएडा थाना फेस 3
पर दर्ज मुकदमे में नहाल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी कादिर पुत्र खुर्शीद फरार
चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार के लिए थाना फेस 3 की टीम दबिश देने गई कादिर
के घर गई थी। इस दौरान कादिर और उसके साथियों द्वारा पुलिस टीम फायरिंग और
पत्थरबाजी शुरू कर दी।
कांस्टेबल के सिर में लगी
गोली
जिसमें कांस्टेबल सौरव को
सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में कांस्टेबल को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर पहुंचाया
गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस हमलेमें अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए
हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बता दें कि कादिर पुत्र खुर्शीद का आपराधिक इतिहास हैं,
जिसपर 16 मुकदमे गैंगस्टर चोरी लूट आदि के दर्ज हैं| कादिर थाना मसूरी का
हिस्ट्रीशीटर भी है।
गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज
किया केस
गाजियाबाद ग्रामीण डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी
ने बताया कि रविवार को थाना मसूरी पर एक सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नाहल में
गौतमबुद्धनगर के एक कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई है, जिसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। पता
चला है कि वांछित बदमाश कादिर की गिरफ्तारी के लिए टीम आयी हुई थी। इसी दौरान ये घटना हुई है।
थाना फेस-3 के सब इंस्पेक्टर सचिन
द्वारा तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *