मूलभूत सुविधाएं न होने ला रेसिडेंशिया के लोगों का बिल्डर के खिलाफ फूटा गुस्सा, ऑफिस में घुस कर किया प्रदर्शन

- Nownoida editor1
- 26 May, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऊंची-ऊंची इमारतों में अपने जीवन की जमा-पूंजी खर्च कर फ्लैट खरीदने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। अब ला रेसिडेंशिया के रहिवासियों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया।
बिल्डर ऑफिस में किया प्रदर्शन
ला रेसिडेंशिया के लगभग
120 निवासियों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी पार्क और बिल्डर ऑफिस में
बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि ला
रेसिडेंशिया में आये दिन बिल्डर की लापरवाही के कारण चोरी की घटनाएं आम हो गई है। यहां
पर बेसिक फैसिलिटीस जैसे सिक्योरिटी, सफाई, लिफ्ट,बिजली और पानी भी सही से नहीं मिल पा रही है। ये
सोसाइटी अब लावारिस हो गई है। इस दौरान निवासियों ने AOA निर्माण के लिए आगे की कार्ययोजना बनाने के लिए टीम गठित करके पर चर्चा की। जब
तक AOA गठित नहीं हो जाता तब तक लोग टावर वालेंटियर्स की एक टीम
बनाकर रोजमर्रा के कार्यों को बिल्डर/मेंटिनेंस से करवाने के लिए करेंगे।
सोसाइटी के लोगों ने कहा
कि खराब होती सुरक्षा व्यवस्था, बदतर सफाई व्यवस्था, पार्किंग अलॉटमेंट न होने के
कारण पार्किंग की समस्या, आए दिन लिफ्ट खराब होना/amc न होना, प्रतिदिन पानी, बिजली/डीजी और B1 लीकेज की समस्या रहती
है। इसके अलावा सोसाइटी में समस्याओं का अंबार है। वादे के बाद भी बिल्डर ने क्लब
हाउस, स्विमिंग पूल, STP और किड्स प्ले एरिया का निर्माण नहीं करवाना
है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *