पुलिस ने कादिर को जैसे पकड़ा चिल्लाकर जुटा ली भीड़, फिर करवा दी UP पुलिस के जांबाज सिपाही की हत्या, जानिए कौन है ?
कादिर
- Shiv Kumar
- 26 May, 2025
Noida: नोएडा से सटे गाजियाबाद में यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही को हिस्ट्रीशीटर बदमाश के सहयोगी ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्या से पुलिस विभाग में शोक की लहर और गुस्सा है। तब फरार हो गए कादिर को पुलिस को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नहला गांव में मोस्ट वांटेड अपराधी कादिर को पकड़ने नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस की टीम रविवार देर गई थी। कादिर एक शातिर चोर और लुटेरा है। जो गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में सक्रिय था। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। चोरी, लूट से लेकर गैंगस्टर के केस उसके खिलाफ चल रहे हैं। नोएडा में दर्ज एक में पुलिस की टीम उसके घर पर दबिश देने पहुंची थी।
महलनुमा घर में रहता है कादिर
नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस रात को जब नाहल के के महलनुमा घर पर पहुंची तो वह मौके पर ही मिला। पुलिस ने कादिर को घर से गिरफ्तार कर लिया। सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस कादिर को लेकर घर से निकली ही थी, तभी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कादिर की आवाज सुनकर उसके साथी वहां पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। इसके साथ ही अंधांधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कांस्टेबल सौरव को सिर में गोली लग गई और वह सड़क पर गिर पड़े। जब तक पुलिस टीम सौरभ को अस्पताल ले जाती सड़क पर काफी खून बह चुका था। सौरभ को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
3 बजे तक लौटने की बात कहकर कभी नहीं लौटे सौरभ
गौरतलब है कि शामली के बदेउ गांव के रहने वाले सौरभ 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए। पहली पोस्टिंग उनकी नोएडा ही थी। सौरभ पहले एसएसपी की टीम में थे। कमिश्नरेट बनने के बाद उन्हें एसओजी टीम में शामिल किया गया। तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। सेक्टर-122 में वह पत्नी के साथ रह रहे थे। सौरभ की मौत से पुलिस विभाग शोक में है। सौरभ की गिनती तेज तर्रार पुलिसकर्मियों में होती थी। अपने कार्य के लिए वह कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। कादिर से जाने से पहले सौरभ ने पत्नी को कहा था कि वह रात तीन बजे तक वापस आएंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







