https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में खाद्य विभाग की छापा मार कार्यवाही जारी, बिना लाइसेंस चल रहे दो प्लांटों का संचालन रोका, इतने नमूने भेजे गए लैब

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा ठंडे एवं  पेय पदार्थों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को भी छापा मार कार्यवाही जारी रखी गई। 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी इबादुल्लाह ,मुकेश कुमार एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा के- 300 साइट 5 कासना  स्थित गुप्ता इंटरप्राइजेज को  पैकेज्ड ड्रिंकिंग प्लांट पर छापा मार कर बिना खाद्य लाइसेंस के नियम विरुद्ध  प्लांट का संचालन करके 1 लीटर की बिल्सेरी ब्रांड से पैकिंग करते हुए पाया। मौके पर 6252 बॉटल 01 लीटर की पाई गई । पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर का 01 नमूना संग्रहण के बाद अवशेष 6236 बॉटल 01 लीटर के सीज की गई और विधिक औपचारिकताएं  पूर्ण होने तक पर प्लांट से व्यवसाय का संचालन रोक दिया गया। 

इसी टीम द्वारा ए 2/88 साइट 5 कासना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पैरामेट्रो वासर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को  नियम विरुद्ध  प्लांट का संचालन करके 1 लीटर की ब्लेसरी ब्रांड से पैकिंग करते हुए पाया। मौके पर 6856 बॉटल 01 लीटर की पाई गई। पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर का 01 नमूना संग्रहण के बाद अवशेष 6840 बॉटल 01 लीटर की सीज  कर दी गई और विधिक औपचारिकताएं पूर्ण होने तक पर प्लांट से व्यवसाय का संचालन रोक दिया गया। सभी वास्ते जांच प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। अभियान लगातार जारी रहेगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *