https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greno West को पॉलिथीन मुक्त बनाने को ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी पहल, ईकोटेक 12 में 5 टीपीडी एमआरएफ केंद्र शुरू

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए बड़ी पहल की है। प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ईकोटेक 12 में 5 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र तैयार कराया है। दादरी विधायक तेजपाल नागर, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी अभिषेक पाठक ने बुधवार को इसका शुभारंभ किया। ग्रेनो वेस्ट से निकलने वाले वेस्ट को इस प्लांट पर लाया जाएगा। उसे सेग्रिगेट कर प्लास्टिक का रॉ मैटेरियल तैयार किया जाएगा। प्लास्टिक के बोर्ड बनेंगे, जिनका इस्तेमाल चेयर, टेबल, लैंप आदि उत्पाद बनाने में होगा। इसकी क्षमता प्रतिमाह लगभग 150 मीट्रिक टन कूड़े को सेग्रिगेट करने की है।

"ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने को प्राधिकरण का कदम सराहनीय"

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि किसी भी शहर के लिए कूड़ा का उचित प्रबंधन बहुत जरूरी होता है। कूड़े को प्रोसेस करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने की तरफ प्राधिकरण का यह कदम बहुत सराहनीय है। विधायक ने कहा कि गांव हो या सेक्टर, सभी जगह के निवासियों को इसका फायदा मिलना चाहिए। 

"एमआरएफ केंद्र से रोजाना 5 टन कूड़े को सेग्रिगेट किया जाएगा"

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि यह एमआरएफ सेंटर ग्रेटर नोएडा को सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने की पहल है। यह पहल तभी सफल होगी जब यहां के नागरिक कूड़े को सेग्रिगेट करें। गीले व सूखे कूड़े के लिए दो डस्टबिन रखें। एसीईओ ने बताया कि आसपास के सेक्टरों से वेस्ट को यहां लाया जाएगा और उसे सेग्रिगेट कर प्लास्टिक का रॉ मैटेरियल तैयार किया जाएगा। प्लास्टिक के उत्पाद बनाने में इस रॉ मैटेरियल का इस्तेमाल इस एमआरएफ केंद्र से रोजाना 5 टन कूड़े को सेग्रिगेट किया जाएगा। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाई जा सकती है। 


एमआरएफ केंद्र बनाने में लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च

बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने अपने सीएसआर फंड के तहत इसे बनाने का खर्च वहन किया है। इसे बनाने में लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसे सेंटर फॉर इनवायर्नमेंट एजुकेशन संस्था इसे चलाएगी। कार्यक्रम में मौजूद इस संस्था के निदेशक कार्तिकेय साराभाई ने कूड़े को घरों से ही सेग्रिगेट करने के प्रति ग्रेटर नोएडावासियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की बात कही। इसके लिए पंपलेट भी छपवाया गया है। बुधवार को इसका भी विमोचन किया गया। 

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारीगण 

इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह, प्रबंधक लव शंकर भारती और विवेक किशोर, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड तपस दास, क्लस्टर हेड संदीप कर और हेमंत नंदा, एरिया हेड गौरव सिंह व एसपी सिंह, शाखा प्रबंधक अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *