IPL 2025: मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों ने बीच सीजन छोड़ा भारत, प्लेऑफ में नजर आएंगे नए चेहरे

- Rishabh Chhabra
- 28 May, 2025
आईपीएल 2025 अब अपने सबसे रोमांचक पड़ाव यानी प्लेऑफ पर पहुंच चुका है। लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई के तीन स्टार खिलाड़ी बीच सीजन में टीम छोड़कर भारत से जा अपने देश जा रहे हैं।
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 29 मई से होने जा रही है। मुंबई इंडियंस इस बार पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और एलिमिनेटर मैच खेलने वाली है। लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस के तीन स्टार खिलाड़ी 20 सीजन में मैच छोड़कर अपने देश को वापस जा रहे हैं। दरअसल, ये तीनों खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के चलते अपने देश लौटना पड़ा है। मुंबई इंडियंस इन तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान पहले ही कर चुकी है। MI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए तीनों खिलाड़ियों को विदाई दी है।
कौन है मुंबई इंडियंस के वो तीन खिलाड़ी!
विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिकल्टन, ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश और विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को नेशनल ड्यूटी के चलते अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ने के लिए IPL को बीच में ही छोड़ना पड़ा है। रिकल्टन और बॉश को साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जो जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। वहीं, विल जैक्स को इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी।
सोशल मीडिया पर महेला जयवर्धने हुए भावुक
मुंबई इंडियंस टीम ने तीनों शानदार खिलाड़ियों के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें हेड कोच महेला जयवर्धने ने इन खिलाड़ियों को विदाई दी। जयवर्धने ने अफ्रीकी क्रिकेटरों के लिए कहा, ‘मैं, सहयोगी स्टाफ और टीम की ओर से रयान और बोस्की को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं, अच्छा खेलो। आप लोगों ने शानदार प्रदर्शन किया है और शानदार योगदान दिया है। आपको जाते हुए देखकर दुख हो रहा है, लेकिन शुभकामनाएं’।
दूसरी तरफ दूसरी ओर, विल जैक्स से कहा, ‘अच्छा, शुभकामनाएं दोस्त, कुछ समय बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए आपको बुलाया गया है, बहुत गर्व है, अच्छा प्रदर्शन करो, और हम तुम्हें याद करेंगे। लेकिन आप लोगों का धन्यवाद, आप लोग शानदार रहे हैं’।
बता दें, रायन रिकल्टन ने इस सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई बार मुंबई इंडियंस को मुश्किल परिस्थितियों बाहर से निकाला है, वहीं कॉर्बिन बॉश ने अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम को संतुलन प्रदान किया। विल जैक्स ने भी मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने की अपनी खूबी से प्रभावित किया था।
हालांकि, मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिथ असलंका टीम का हिस्सा बनेंगे। जॉनी बेयरस्टो एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, वहीं रिचर्ड ग्लीसन तेज गेंदबाजी से दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे। श्रीलंका के चरिथ असलंका अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने की कोशिश करेंगे।श्रीलंका के चरिथ असलंका अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने की कोशिश करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *