लारेंस गैंग का शार्प शूटर मुठभेड़ में ढेर, हापुड़ में नोएडा STF और दिल्ली स्पेशल सेल ने की कार्रवाई
- Nownoida editor1
- 29 May, 2025
Hpur: यूपी के जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में नोएडा एसटीएफ यूनिट व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के दौरान लारेंस गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मारा गया बदमाश नवीन कुमार गाजियाबाद के लोनी का रहना वाला है। बदमाश के पास से एक बाइक, पिस्टल, दो कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। बदमाश के खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
हापुड़ में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
एसटीएफ नोएडा के एडिशनल एसपी आरके मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ नोएडा यूनिट व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि लारेंस गैंग का शार्प शूटर गाजियाबाद के लोनी का नवीन कुमार किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हापुड़ की तरफ आ रहा है। इसके बाद टीम ने हापुड़ पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद संयुक्त पुलिस टीमों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसको अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
20 से अधिक मुकदमे दर्ज, दो में हो चुकी थी सजा
जानकारी मिली है कि बदमाश के खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती समेत अन्य मामलों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दो मुकदमों में उसे न्यायालय ने सजा भी सुनाई थी। पिछले दिनों दिल्ली के फर्श बाजार में बदमाश ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में वह वांछित चल रहा था। बदमाश के खिलाफ मकोका की कार्रवाई भी की गई थी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







