भू-माफिया सरकार को लगा रहे हैं लाखों का चूना, दानपत्र से कर रहे करोड़ों की जमीन की डील, डीएम से स्टाम्प चोरी की शिकायत

- Nownoida editor2
- 29 May, 2025
Noida: नोएडा में बिल्डरों के साथ मिलकर जमीन में सरकारी राजस्व के चोरी का खेल चल रहा है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दान पत्र के माध्यम से कमर्शियल काम के लिए 1500 मीटर के करोड़ों की जमीन को बेच दिया गया. इस सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है. इसकी शिकायत गौतमबुद्ध नगर के डीएम से की गई है.
भू-माफिया के मां के नाम दान पत्र
डीएम को लिखे पत्र में लिखा गया है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी तहसील के बिसरख गांव में खसरा संख्या 434 में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा 6000 मीटर जमीन दुर्गावती पत्नी भूप सिंह जो कि बिसरख के रहने वाले हैं उनके नाम छोड़ी गई थी, जिसकी पूर्व में ही दुर्गावती के नाम से लीज हो चुकी है. उब इसमें से 29 अप्रैल 2025 को दुर्गावती ने 1500 मीटर का दान पत्र खाली प्लाट दिखाकर श्यामवती के नाम कर दिया.
नियम के मुताबिक नहीं है दानपत्र
श्यामवती भू-माफिया कुलदीप की मां हैं. उस दान पत्र में कुल पांच हजार रुपए का
स्टाम्प अदा किया गया है, जबकि उस जगह पर एक कमर्शियल काम चल रहा है, जिसकी
तस्वीर भी शिकायत पत्र के साथ लगाई गई है. शिकायतकर्ता ने लिखा है कि नियमानुसार
क्रिर्याशील कमर्शियल प्लॉट का दान पत्र तभी हो सकता है जब उसमें पूरा स्टांप अदा
किया जाए.
राजस्व वसूली की मांग
इस दानपत्र में पक्षकार द्वारा खाली प्लॉट दिखाकर करोड़ों रुपए की कमर्शियल
स्टाम्प चोरी की गई है. इसलिए अनुरोध है कि उस दानपत्र के माध्यम से जो स्टाम्प की
चोरी हुई है उसे वसूल किया जाए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *