Greater Noida: एनजीटी के नियम उल्लंघन पर प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, दो स्टोन चक्की और दो ट्रैक्टर जब्त, FIR दर्ज

- Rishabh Chhabra
- 29 May, 2025
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके तहत टीम ने वर्क सर्किल 9 के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दल्लुपुरा में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे स्टोन चक्कियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत वर्क सर्किल 9 की टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से स्टोन चक्कियों को हटावाया गया।
इस कार्यवाही के दौरान दो स्टोन चक्की एवं दो ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया। जिनको थाना सैक्टर-142 को हैण्डओवर कर दिया गया।इसके अतिरिक्त स्टोन चक्कियां संचालित कर रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता के द्वारा थाना सैक्टर-142 में तहरीर भी दी गयी है।
ग्राम दल्लुपुरा में अवैध रूप से स्टोन चक्की संचालकों द्वारा पत्थर आदि पीसकर एवं प्राधिकरण की भूमि पर पत्थर व डस्ट एकत्रित किया जा रहा था और अत्यधिक मात्रा में धूल उत्सर्जित कर वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा था। जो राष्ट्रीय हरित अधिकण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेशों का उल्लंघन है। इस कृत्य को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त कार्यवाही की गयी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *