नोएडा में ऑनलाइन लूट, बदमाशों ने बंधक बनाकर यूपीआई से लिए पैसे, गाली-गलौज मारपीट भी की, गाड़ी भी लूटी

- Nownoida editor2
- 30 May, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ऑनलाइन
लूट की घटना को अंजाम दिया है. बकरे ले जा रहे गाड़ी के मालिक को बंधक बना कर लूट
पाट की गई है. 38 हजार रुपए ऑनलाइन लिया जबिक 12 हजार कैश लूटने का आरोप लगा है.
वहीं, गाड़ी को बाईक सवार
बदमाशों ने छीन लिया. आरोपी गाड़ी मालिक को बाईक पर बैठा कर काफी देर तक घुमाते
रहे. लूट के बाद आरोपी फरार हो गए. सेंट्रल जोन पुलिस मामले की जांच में जुट गई
है.
मारपीट और गाली-गलौज के भी आरोप
पीड़ित लियाकत खान ने कहा कि मैं गांव से बकरे लेकर आ रहा था, इस बीच मेरी गाड़ी के आगे बदमाशों ने बुलेट
लाकर खड़ी कर दी. तीन लोग थे उन्होंने गाली गलौज और मारपीट हमारे साथ की. साथ ही
गाड़ी भी छीन ली. एक को मारपीट कर भगा दिया और मुझे बुलेट पर बिठा लिया. आगे ले
जाकर फिर मेरे साथ मारपीट की. फिर 50 हजार रुपए मांगने लगे.
यूपीआई और कैश में पेमेंट
पीड़ित ने कहा कि मैंने उनसे कई बार कहा कुछ पैसे कम कर लो लेकिन वे नहीं
माने. फिर 19-19 हजार के दो ट्रांजेक्शन ऑनलाइन किए और 12 हजार रुपए कैश दिए.
दोनों ने एक कार्ड दिखाकर कहा था कि हम लोग बजरंग दल से हैं. तीनों लोग ब्लैक कलर
की बुलेट से आए थे.
जांच में जुटी टीम
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदयेश कठेरिया ने कहा कि वादी द्वारा सेक्टर 63
थाना में सूचना दी गई कि कल देर रात में गोलचक्कर के पास से निकल रहा था तो छोटा
हाथी जिस पर बकरे सवार थे. उसे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा रोका गया. उनके
साथ अभद्रता करते हुए यूपीआई के माध्यम से 19-19 हजार रुपए उससे निकलवाए गए. इस
संबंध में थाने में केस रजिस्टर किया गया है. जांच के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *