https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में मुठभेड़, पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय लुटेरे पुलिस की गोली से हुए घायल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। अब थाना निवाडी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 2 अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बमदाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस हुई थी सक्रिय
थाना निवाडी पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम व वांछित अभियुक्त तलाश के लिए सुरविन स्कूल के पास गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुशैडी रोड की तरफ से दो बदमाश अपाचे मोटर साईकिल काले रंग की से नहरपुल निवाडी पटरी की तरफ आ रहे है । सूचना पर पुलिस टीम कुशैडी रोड निवाडी की तरफ पर पहुंचकर नहरपुल पटरी के पास सघनता से चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद  कुशैडी रोड की तरफ से एक मोटरसाईकिल अपाचे काले रंग पर सवार दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्ति मोटरसाईकिल को तेजी से कुशैडी गांव की तरफ ही मोड़कर भागने लगे। तभी मोटरसाईकिल से फिसलकर गिर गई। अपने आप को घिरता देखकर  बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में  पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गये।

तमंचे के साथ लूट के पैसे बरामद
घायल बदमाशों ने अपने नाम राशिद पुत्र मंजूर निवासी रामपाल सैनी और दूसरे ने अपना नाम धनन्जय पुत्र विजय सिंह ने बताई है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।  इनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर,  02 खोखा  कारतूस 315 बोर , लूट की घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व 4800 रुपये बरामद हुए हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *