https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कार ने सामने चल रही टैक्टर में मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 3 की मौत, दो घायल, एक्सीडेंट देखने के चक्कर में स्कूटी को भी मारी टक्कर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: सड़क हादसे में कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है. इको कार चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज रफ्तार इको कार के आगे चल रहे प्लास्टिक के पाइप से भरे ट्रैक्टर टोली से टकराने से यह हादसा हुआ है.

मौके पर ही तीन लोगों की मौत

घटना के बारे में बताया जा रहा कि शनिवार को बुलंदशहर में एनएच पर दादरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार इको कार सामने चल रही प्लास्टिक पाइप से लदी ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में ड्राइवर के साथ तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

टायर फटने से एक्सीडेंट की आशंका

पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह प्लास्टिक के पाइप से भरी ट्रॉली में के टायर फटना मानी जा रही है. एनएचएआई कर्मियों की सहायता से पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. मृतक कार सवार दादरी की तरफ से आ रहे थे और पहासू व खुर्जा जा रहे थे. हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर जाम की स्थिति बन गई.

एक्सीडेंट देखने के चक्कर में स्कूटी को ठोका

वहीं, एक्सीडेंट को देखने के दौरान स्कूटी सवार को तेज रफ्तार मारुति बलेनो ने भी टक्कर मार दी. पुलिस ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को भी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *