Gill-Hardik की लड़ाई की अफवाह पर सोशल मीडिया ने लगाया ब्रेक, वायरल पोस्ट ने खोली सच्चाई

- Rishabh Chhabra
- 31 May, 2025
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का आमना सामना हुआ था, जिसमें 5 बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की। लेकिन मैदान पर हुए मुकाबले से पहले टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसे लेकर गिल और हार्दिक के बीच अनबन का दावा किया जाने लगा।
भारतीय क्रिकेट पर आईपीएल का असर बड़े स्तर पर पड़ चुका है। कई बार मैच के दौरान ही बहस भी देखी जा चुकी है। आईपीएल 2025 सीजन के दौरान भी ऐसे ही एक मनमुटाव की खबर आई है, जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की दोस्ती में दरार का दावा किया गया है। मगर ये दावा और उसे जुड़े वीडियो अब झूठे साबित हो चुके हैं।
दरअसल, 30 मई को खेले गए इस अहम मुकाबले से पहले टॉस के समय गिल और हार्दिक के बीच सामान्य हाथ मिलाने की परंपरा नहीं निभाई गई। जैसे ही हार्दिक ने टॉस जीता, दोनों कप्तान बिना हाथ मिलाए बिना ही अपने-अपने रास्ते चले गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया और कयास लगाए जाने लगे कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा।
इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब इंस्टाग्राम और 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर कई फैन पेजों ने वीडियो क्लिप शेयर कर दावा किया कि गिल और हार्दिक की दोस्ती में दरार आ गई है। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि ड्रेसिंग रूम की टेंशन मैदान तक आ गई है।
शुभमन गिल ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
आम तौर पर सोशल मीडिया की अफवाहों पर क्रिकेटर कुछ भी टिप्पणी करने से बचते हैं लेकिन लगता है कि शुभमन गिल से ये झूठ बर्दाश्त नहीं हुआ। टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की तकलीफ के बीच गुजरात के कप्तान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस झूठ की पोल खोल दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हार्दिक के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, “सिर्फ प्यार और कुछ नहीं (इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन मत कीजिए)”। उन्होंने साथ ही हार्दिक पंड्या को भी टैग किया।
गिल–हार्दिक का अच्छा याराना
गिल और हार्दिक की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। हार्दिक जब तक गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे, गिल उनकी कप्तानी में टीम का अहम हिस्सा थे। 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने और 2023 में फाइनल तक पहुंचाने में शुभमन का बड़ा योगदान रहा। हार्दिक के मुंबई लौटने के बाद गिल को कप्तानी सौंपी गई, और तब से दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं दिखी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *