https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन अंसल बिल्डर के फ्लैट और प्लॉट बेचने पर रोक, बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने DM से की थी शिकायत

top-news
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को लिखा पत्र, रजिस्ट्री पर रोक लगाने की सिफारिश
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: अंसल ग्रुप एक बार फिर मुश्किल में फंसती दिख रही है।  गौतमबुद्ध नगर में अंसल ग्रुप के सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट में अवैध रूप से फ्लैट और प्लॉट बेचे जाने की शिकायत बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने की है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने डीएम मनीष वर्मा को पत्र लिखकर परियोजना में रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रोजेक्ट का यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसके अलावा बिल्डर ने बकाया धनराशि जमा कराकर समय विस्तार नहीं लिया है। प्रोजेक्ट का मैप भी स्वीकृत नहीं है।इस शिकायत पर जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

1,660 एकड़ जमीन पर सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट निर्माणाधीन 
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर की 1,660 एकड़ जमीन पर सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। उत्तम स्टील एंड एसोसिएट्स कंपनी के नाम यह प्रोजेक्ट है, जबकि अंसल हाईटेक टाउनशिप प्रा.लि. इसे बना रहा है। दोनों कंपनी अंसल ग्रुप की हैं। 2007-08 में बिल्डर ने सरकार के साथ हाइटेक टाउनशिप बनाने का करार किया था, लेकिन तय समय के अंदर प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका। इसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डर को संशोधित डीपीआर और समय विस्तार लेने का समय दिया गया था। इसके तहत बिल्डर को 13.28 करोड़ रुपये जमा करने थे, लेकिन एक साल बाद बिल्डर ने केवल 1.32 करोड़ रुपये जमा किया है। पैसा जमा कर बिल्डर को समय विस्तार लेने के साथ प्रोजेक्ट के मैप को स्वीकृत कराना था। लेकिन बिल्डर ने ऐसा नहीं किया।

6 गांवों में प्रोजेक्ट निर्माणाधीन
गौतमबुद्ध नगर के दतावली, बील अकबरपुर, भोगपुर, बोड़ाकी चक्रसेनपुर में अंसल ग्रुप प्रोजेक्ट निर्माण कर रहे है। ऐसे में इन गांव की जमीन पर प्रोजेक्ट से जुड़ी किसी भी तरह की रजिस्ट्री नहीं होगी। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि बुलंदशहर-खुर्जा प्राधिकरण का पत्र मिला है। इस संबंध में एआईजी द्वितीय को जांच सौंपी है। अगर नियमों के खिलाफ रजिस्ट्री हो रही है तो तत्काल लगाई जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *