नोएडा में दर्दनाक हादसा, खेलते समय चौथी मंजिल से गिरकर तीन साल के बच्चे की मौत
Noida news
- Shiv Kumar
- 01 Jun, 2025
Noida: यूपी के हाईटेक शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस से कोई शिकायत नहीं दी गई है। बच्चे की मौत परिवार में मातम का माहौल है और मां का रो-रोकर बुराहाल है।
बरौला गांव में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौला गांव के गली नंबर-12 स्थित मकान की चौथी मंजिल की बालकनी से शनिवार की दोपहर को खेलते समय तीन साल का सिद्धार्थ अचानक नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में बच्चे को गंभीर हालत में सेक्टर-104 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मां किचन और पिता स्नान करे रहे थे
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-49 थाना कासगंज के रहने वाले सूरज गोस्वामी वर्तमान में बरौला गांव में किराये का कमरा लेकर पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-47 स्थित बिजली घर में लाइनमैन का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार करीब 04:30 बजे सूरज स्नान कर रहे थे। जबकि पत्नी किचन में थीं। तभी सिद्धार्थ नीचे गिर गया। जब पड़ोसियों ने आवाज देनी शुरू की तो सूरज और उनकी पत्नी भागकर पहुंचे तो नीचे लोगों की भीड़ जमा थी और सिद्धार्थ जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ सिद्धार्थ को तुरंत सेक्टर-104 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







