गाजियाबाद के मार्केट में दो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग, होटल कारोबारी की मौत और भतीजा घायल

- Nownoida editor1
- 02 Jun, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद थाना नंदग्राम के पॉश एरिया में दो गुटों के बीच पैसे के विवाद को लेकर कई राउंड व्यस्त मार्केट में एक दूसरे के ऊपर फायरिंग हुई। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच पैसो को लेकर पुराने विवाद की भी बात सामने आ रही है।
कार सवारों ने की अंधाधुंध फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजीडेंसी सोसायटी में कार सवार तीन हमलावरों ने होटल कारोबारी राहुल डागर (32) पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। सीने में गोली लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल का भतीजा आशीष डागर (24) पैर में गोली लगने से घायल है। पुलिस ने बताया कि गांव सिकरोड निवासी राहुल भतीजे आशीष के साथ रविवार की रात करीब 9:30 बजे एक दुकान में खरीदारी कर रहे थे। तभी तीन से चार हमलावर कार में सवार होकर वहां पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। करीब चार राउंड फायरिंग की गई। राहुल के सीने पर बाईं ओर जा लगी और पेट से होती हुई शरीर में फंस गई। दूसरी गोली राहुल के भतीजे के पैर में जा धंसी।
पैसों के लेनदेन में चली गोली
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद राहुल के बहनोई अविनाश सिरोही ने शोर मचाया तो कार सवार पिस्टल लहराते हुए भाग गए। घायलों को तत्काल संजय नगर स्थित यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आशीष को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल के बहनोई अविनाश सिरोही ने नंदग्राम थाने में दो भाइयों मनीष चौधरी, नागेंद्र चौधरी और रितेश बिंदल और एक अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि आपस में परिचित कुछ युवकों के बीच विवाद के चलते गोलीबारी हुई। जिसमें राहुल नामक व्यक्ति को गोली लगने से मृत्यु हो गई, जबकि आशीष घायल हुआ, जिसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। दो आरोपियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *