https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गायब बच्ची को ढूंढ निकाला, खंगाले 155 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, टीम को मिला इनाम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने मानवता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में मासूम बच्ची को खोज लिया. सूचना मिलते ही फेस वन थाना पुलिस की तीन टीमों ने प्रयास शुरू कर दिया. कुछ ही घंटों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ने मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. बच्ची को पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान दिखी उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया.

सेक्टर 10 से 3 वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गई थी. हाजीपुर के पास से पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद किया. नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने पुलिस टीम को दस हजार का इनाम भी दिया. नोएडा के फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 का यह मामला है.

घर के बाहर से बच्ची गायब

नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने कहा कि एक जून को थाना फेज- 1 में सेक्टर-10 के जेजे कालोनी के रहने वाले पीड़ित ने सूचना दी गयी कि उसकी बच्ची जिसकी उम्र 3 वर्ष है, घर के बाहर खेल रही थी और उन्हे शक है कि वह विष्णु मंडल पुत्र बोधी मंडल निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर- 9 नोएडा के साथ चली गयी है. पीड़ित लिखित शिकायत पर थाना फेस 1 नोएडा पर केस दर्ज किया गया.

खंगाले गए 155 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज

जिस पर शीघ्र कार्रवाई करते हुये बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु थाना फेस 1 नोएडा पर तीन टीमो का गठन किया गया. जिनके द्वारा सेक्टर 8, 9, 10, 11, 12 के आस पाससेक्टर 12- 22 चौराहासेक्टर- 19, डीएम चौराहाकैलाश हॉस्पिटल के आस पासरजनीगंधा चौकसेक्टर- 15, सेक्टर- 16, दलित प्रेरणा स्थलअमिताभ बच्चन पार्क,  अट्टा मार्किटआनन्द विहार बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशनकौशाम्बी बस स्टैण्डबौटेनिकल बस स्टैंडघूम फिर कर लगभग 155 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.

पुलिस टीम को मिला इनाम

मेट्रो स्टेशनबस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लोगों से फोटो दिखाकर पूछताछ कर घूम फिर कर तलाश की गई. जिसके बाद टीम के द्वारा गुमशुदा बच्ची को ग्राम हाजीपुर सेक्टर- 103 से सकुशल बरामद कर लिया गया और फिर  उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद ने बच्ची को सकुशल बरामद करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *