https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा प्राधिकरण का जारी है अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, सील किए गए कई अवैध बिल्डिंग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. सोमवार को सर्किल 8 और 9 में पुलिस के साथ प्राधिकरण की टीम पहुंची और कई खसरों पर बन रहे अवैध बिल्डिंग को सील किया. वहीं, बिल्डिंग पर लिख दिया गया कि यह बिल्डिंग अवैध है.
अवैध निर्माण को किया गया सील

दो जून को प्राधिकरण के वर्क सर्किल 8-9 व भूलेख विभाग की टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति और बिना नक्शा पास कराए किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया. जिसके तहत वर्क सर्किल 9 के अन्तर्गत ग्राम नगली वाजिदपुर स्थित खसरा संo 168, 197, 204, 188 72 और वर्क सर्किल- 8 के अन्तर्गत ग्राम हाजीपुर स्थित खसरा सं0 237 की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे बहुमंजिला भवनों के निर्माण कार्य पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई.

कई बार भेजे जा चुके थे नोटिस

प्राधिकरण द्वारा इन खसरों की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे अतिक्रमण कर्ताओं को कई बार नोटिस दिये गये लेकिन अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा निर्माण कार्य को नहीं रोका गया. जिसके कारण प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणाधीन भवनों को सील करा दिया गया. जल्द ही सभी अवैध निर्माणों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया जाएगा.

लोगों को सचेत रहने की सलाह

जन जागरूकता के लिए सील किये गये भवनों पर यह बिल्डिंग अवैध है लिख दिया गया है. जन सामान्य को सचेत किया जाता है कि उक्त खसरों की भूमि भवनों को खरीदने बेचने के लिए भू माफियाओं के चंगुल में न आएँ. यहां पर प्राधिकरण के प्लानिंग के तहत ही विकास काम किए जाएंगे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *