Greator Noida में रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
                                                                                                                        
                                
                            - Nownoida editor3
 - 18 Jan, 2025
 
ग्रेटर नोएडा दनकौर थाना क्षेत्र के दनकौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर पुलिस को छात्र का शव मिला है। फिलहाल आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। 
रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का शव 
दरअसल थाना दनकौर पर कॉमर्शियल रेलवे लाइन के खम्मा नंबर 882 डी/04 रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की रेल दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जब मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो मृतक की पहचान अमनदीप मिश्रा पुत्र विजय प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम रायपुर थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जो गलगोटिया विश्वविद्यालय में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र था। थाना दनकौर पुलिस द्वारा शव पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा चुकी है। मृतक के परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कराया जा चुका है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
                                Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *


                                      




