Noida: समय की पाबंदी को लेकर सीईओ सख्त, इतने कर्मचारियों पर कर दी ये कार्रवाई

- Rishabh Chhabra
- 02 Jun, 2025
नोएडा प्राधिकरण में समय की पाबंदी को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इसके चलते सोमवार को समय पर ऑफिस ना पहुंचने पर 35 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन काट लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि सीईओ द्वारा पहले भी कई बार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, कि वे प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित हों. इसके बाद भी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निर्देशों का पालन न करने की प्रवृत्ति जारी रही.
वहीं सोमवार को हुई उपस्थिति की जांच में पाया गया कि बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे. इस लापरवाही और अनुशासनहीनता पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर की गई. उन्होंने इसे प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर चुनौती बताते हुए तत्काल प्रभाव से सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
सीईओ ने अग्रिम आदेशों तक 35 अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके साथ ही साथ इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन कार्यदिवसों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को भी कहा गया है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो आगे और कठोर कार्रवाई की जा सकती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *