https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दोस्त बना दुश्मन; शराब पीते समय हुआ विवाद तो चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, युवक की मौत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में सरेआम एक युवक की चाकू घोप कर हत्या दी गई। बरौला गांव में हत्या से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा  है। वहीं, आरोपी युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।  बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान दोनों युवकों में झगड़ा हुआ था, इसके बाद चाकू से हमला किया।  

बदायूं का रहने वाला है आरोपी
सुमित शुक्ला एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि सोमवार को थाना सेक्टर 49 पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी बरौला क्षेत्र में हत्या हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस तो पता चला कि जितेंद्र (30) ने अपने दोस्त कपिल (24) की चाकू से वार कर हत्या कर दी है। जितेंद्र मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है। वहीं, कपिल जेजे कालोनी में रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

दोनों अक्सर साथ बैठकर पीते थे शराब
एडीसीपी ने बताया कि जितेन्द्र व कपिल उर्फ कपिला अक्सर एक दूसरे के साथ बैठते उठते थे और एक साथ बैठकर शराब पीते थे। सोमवर को भी दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी दोनों का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिस पर जितेन्द्र ने आवेश में आकर कपिल उर्फ कपिला के चाकू मार दिये, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ केस दर्ज करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *