हाईराइज बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम का ट्रायल, 300 मीटर ऊपर तक आग पर पाया जा सकता है काबू

- Nownoida editor2
- 03 Jun, 2025
Noida: नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर फायर
विभाग की टीम अलर्ट मोड में है. नोएडा में हाईराइज फायर फाइटिंग मशीन का फायर
विभाग ने टेस्टिंग किया है. नोएडा की सबसे ऊंची इमारत सुपर नौवा पर मशीन का टेस्ट
किया गया. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने अपनी टीम के साथ 48वीं मंजिल पर टेस्टिंग
की.
300 मीटर ऊपर तक आग पर
काबू पा सकते हैं
फायर की गाड़ियों से अधिकतम 80 मीटर तक ही पानी पहुंचाया जा सकता है. लेकिन इस हाईराइज फायर फाइटिंग मशीन के माध्यम से 300 मीटर से ऊपर पानी पहुंचाया जा सकता है. इस मशीन में फोम के साथ पानी मिलाकर आग को आसानी से बुझाई जा सकती है. भंयकर आग पर भी आसानी से फायर ब्रिगेड की टीम काबू पा सकती है.
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने कही ये बात
नोएडा का फायर विभाग इस हाईराइज फायर फाइटिंग मशीन को खरीदने की तैयारी कर रहा
है. नोएडा के सेक्टर 94 में सुपर नौवा बिल्डिंग पर फायर विभाग की टीम ने हाईराइज
फायर फाइटिंग मशीन का टेस्ट किया है. इस दौरान नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे
ने कहा कि आपको जानकारी होगी कि हम लोग हाईराइज फायर फाइटिंग के लिए एक व्हीकल
लेने वाले थे, तो व्हीकल का टेस्टिंग
यहां पर चल रहा है.
मुंबई फायर ब्रिगेड के पास है ये गाड़ी
उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश के क्रम में हमलोगों ने
यहां टेस्टिंग किया है. इस टेस्टिंग में हमलोग इसकी इफेक्टिवनेस देख रहे हैं, क्योंकि इंडिया में ये वाली गाड़ी अभी किसी
के पास नहीं आई है. मुंबई फायर विभाग ने ये गाड़ी खरीदी है. इसमें आप देख सकते हैं
पीछे में ड्रोन सिस्टम है. इसमें कैप सिस्टम है, जो हाईराइज
बिल्डिंग पर आग पर काबू पाने में मदद करत है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *