https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

वैक्सीन बनाने वाले तेल के कारोबार के नाम पर 20 लाख की ठगी, 6 अकाउंट में ट्रांसफर कराए पैसे, जांच में जुटी साइबर टीम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: विदेश में वैक्सीन बनाने वाले तेल के कारोबार के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने छह अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए. तय रकम के बाद टैक्स के नाम पर जब और पैसे मांग गए तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और फिर साइबर थाने में इसकी शिकायत की गई.

70 प्रतिशत मुनाफे का झांसा

यह ठगी लॉजिस्टिक कारोबारी शैलेंद्र सिंह से हुई है, जो कि ग्रेटर नोएडा सेक्टर- 2 में रहते हैं. साइबर थाना में दी गई शिकायत के मुताबिक 15 मई को एक महिला जिसका नाम एला फिलिप्स है, उसने एक मेल किया, वह खुद को अमेरिकी हेल्थ कंपनी का कर्मी बता रही थी. एला ने शैलेंद्र को वैक्सीन बनाने वाले में इस्तेमाल होने वाले तेल का कारोबार करने की सलाह दी. जिसमें 70 प्रतिशत मुनाफा बताया गया. मुनाफे में से 30 प्रतिशत एला का  हिस्सा होता और 40 प्रतिशत शैलेंद्र का. पीड़ित ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया.

एयरपोर्ट पर हुई मीटिंग

जब शैलेंद्र तैयार हो गए तब उन्हें भारत में कारोबार करने वाली कुमार एंटरप्राइजेज की मालकिन प्रीति से बात कराई गई. फिर 17 मई को कंपनी से जुड़े हुए एक व्यक्ति क्लार्क से एयरपोर्ट पर मीटिंग कराई गई. शैलेंद्र ने उससे 1.67 लाख रुपए में एक लीटर तेल लिया. जांच में यह तेल सही पाया गया, फिर 10 लीटर तेल लेने का डील हुआ. इसके लिए शैलेंद्र ने छह बैंक खातों में 16.70 लाख रुपए ट्रांसफर किए.

ऐसे हुआ ठगी का एहसास

उसके बाद कंपनी ने कोड जनरेट करने के लिए 1.80 लाख रुपए मांगे, जिसे शैलेंद्र ने दे दिए. उसके बाद 22 मई को फिर ठगों ने टैक्स के रूप में 3.80 लाख रुपए की मांग की, इस बारे में उन्होंने एला और क्लार्क से बात की तो दोनों ने संपर्क तोड़ लिया, जिसके बाद पीड़ित को ठगी होने का एहसास हो गया. फिर मामले की शिकायत साइबर थाने में की गई. साइबर डीसीपी प्रीति यादव ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है. ठगी के रकम मे से 70 हजार रुपए फ्रीज किए जा चुके हैं.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *