https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

IPL 2025: 18 साल का सूखा खत्म कर RCB ने रचा 'विराट' इतिहास, पंजाब को दी मात, झूम उठा हिंदुस्तान!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आखिरकार 18 साल से चले आ रहे आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खत्म कर ही दिया. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही  RCB की टीम का फाइनल मुकाबले में सामना पंजाब किंग्स की टीम से होना था, जिसमें RCB ने इतिहास रच दिया है. RCB की टीम ने इस मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम करने के साथ खिताब जीतने में भी सफलता हासिल की है. इस मैच में RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर्स में 184 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाने में कामयाब हो सकी और पंजाब किंग्स का पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. 


जब फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उनकी ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. जिसके बाद उन्हें पहला झटका 43 के स्कोर पर प्रियांश आर्या के रूप में लगा. जो कि महज 24 रन बनाकर ही आउट हुए. वहीं इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश की जोड़ी ने पारी को संभालने का काम किया और स्कोर को खींचकर 72 रनों तक लेकर गए. प्रभसिमरन को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके साथ ही मैच में RCB की टीम ने वापसी की और यहां से उन्होंने पंजाब किंग्स को किसी तरह मुकाबले में वापस लौटने का मौका नहीं दिया. श्रेयस अय्यर से इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी वे इस मुकाबले में केवल एक रन बनाकर ही आउट हो गए.

फाइनल मैच में क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 17 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए है. जिसने इस फाइनल मैच में सबसे बड़ा अंतर पैदा कर दिया. RCB के लिए क्रुणाल के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं. जो कि पहली बार अपने करियर में किसी टी20 मुकाबले के फाइनल मैच में विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. 


फाइनल मुकाबले में RCB टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें, तो उसमें विराट कोहली के बल्ले से निकली 43 रनों की समझदारी भरी पारी के दम पर उनकी टीम 190 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने 26, लियम लिविंगस्टन ने 25 और जितेश शर्मा ने 24 रनों की पारियां खेली.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *