नोएडा में यूनिर्विसिटी के पास रईसजादों का फॉर्च्यूनर से खतरनाक स्टंट, VIDEO वायरल हुआ तो पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- Shiv Kumar
- 04 Jun, 2025
Noida: रील और वीडियो बनाने के चक्कर में युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।इतना ही नहीं कानून व्यवस्था और दूसरों के जीवन से भी खिलवाड़ करने से नहीं चूकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। निजी यूनिवर्सिटी के पास फॉर्च्यूनर कार से दो युवक स्टंट कर रहे था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
निजी यूनिवर्सिटी के पास कर रहे थे स्टंट
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को निजी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1, सेक्टर-125 नोएडा के पास एक फॉर्च्यूनर (यूपी 81 डी.के. 0001) में सवार दो व्यक्तियों द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट किया जा रहा था। जिससे जनता के व्यक्तियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था और यातायात भी बाधित हो रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। एडीसीपी ने बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान की गई।
फॉर्च्यूनर कार को किया सीज
निजी यूनिवर्सिटी के गेट नं0-01 के पास वायरल वीडियो में दिख रही कार फॉर्च्यूनर को चिन्हित करते हुए दिवाकर शर्मा (19) पुत्र विष्णु और संजय कुमार सिंह (20) पुत्र सतेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।इसके साथ ही फॉर्च्यूनर को सीज किया गया है। दिवाकर शर्मा और संजय दोनों मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाले है, जो वर्तमान में गार्डन गलेरिया में रहते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







