थार मामले में पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, थाना और चौकी प्रभारी सस्पेंड, हिरासत में 6 लोग, कार जब्त

- Nownoida editor2
- 04 Jun, 2025
Noida: थार कार से एक व्यक्ति को टक्कर मारने के मामले में पुलिस
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है. सेक्टर 24 थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को
तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैं. वहीं, इस मामले में
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थार कार को जब्त कर लिया है और 6 लोगों को हिरासत में
लेकर पूछताछ की जा रही हैं. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई शहरों में
छापेमारी की हो रही है.
थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सस्पेंड
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन. थार मामले में थाना प्रभारी
श्याम बाबू और चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. अभी तक टक्कर
मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सेक्टर- 24 थाना प्रभारी श्याम
बाबू और चौकी प्रभारी जगमोहन की लापरवाही पाई गई है. सेक्टर 24 थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी तत्काल
प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
हिरासत में लेकर 6 लोगों से पूछताछ
नोएडा में थार मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. पुलिस ने थार कार
को बरामद कर लिया है. थार कार से आरोपियों ने एक युवक को टक्कर मारी थी. इस मामले
में पुलिस ने 6 लोगों को
हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. फरार
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जगह जगह पर दबिश दे रही है. दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़
में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
युवक को थार ने जानबूझकर मारी थी टक्कर
बता दें कि मंगलवार को लहूलुहान युवक को थार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. युवक
सड़क से उछलकर नाली में जा गिरा था. पहले मारपीट हुई थी फिर थार से रौंदने की
कोशिश की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने
वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. पुलिस ने घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. घटना थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *