गाजियाबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को ढोल नगाड़ों के साथ किया जिला बदर, अपराध के खिलाफ सख्त संदेश

- Nownoida editor2
- 05 Jun, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने अपराध के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए एक
हिस्ट्रीशीटर को ढोल नगाड़ों के साथ जिला बदर किया. उसे जिले के बॉर्डर से बाहर
किया गया. सरकार के आदेश के बाद कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के उद्देश्य से
पुलिस कमिश्नर जय रविंदर गौड के द्वारा क्राइम पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों को
आईना दिखाने के उद्देश्य से तमाम तरह के कार्य किया जा रहे हैं.
ढोल नगाड़ों के साथ किया जिला बदर
इसी कड़ी में एडिशनल पुलिस कमिश्नर द्वारा रेगुलर घटना करने वाले बदमाशों को
जहां गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर जैसी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है. वहीं जिला बदर कर उन्हें जिले की सीमा
से बाहर करने का कार्य किया गया है. इसी कड़ी में मसूरी पुलिस द्वारा एक जिला बदर बदमाश को
जिले की सीमा से बाहर करने का कार्य किया गया. बाकायदा ढोल नगाड़े बजाए गए और उसको सीमा से बाहर भेजने का
कार्य किया गया.
6 महीने के लिए जिला बाहर भेजा
इस इस मामले में एसीपी लिपि नगायच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बदर
अपराधी वाहिद पुत्र युसूफ निवासी मदीना मस्जिद के पास कस्बा व थाना मसूर गाजियाबाद
कमिश्नरेट के आदेश से 06 माह के लिए नियम अनुसार ढोल नगाड़ों एवं लाउडस्पीकर से
मुनादी करा कर थाना धौलाना जिला हापुड़ की सीमा से होते हुए जिला बदर की कार्रवाई
की गई.
पुलिस का सख्त संदेश
जनपद की सीमा से बाहर भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई. इस कदम का उद्देश्य अपराधियों के मन में
कानून का भय पैदा करना और जनता में सुरक्षा का अहसास करवाना है. गाजियाबाद पुलिस का यह कदम जिले में
अपराध नियंत्रण के लिए एक सख्त संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *