https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: खेल विभाग ने सोसाइटियों और स्कूलों में बने स्विमिंग पूलों पर की कार्रवाई, बिना मान्यता पाए जाने पर जारी किया नोटिस, दी ये चेतावनी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में खेल विभाग ने स्विमिंग पूल, खेल अकादमी, व्यायामशालाओं पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जो कि स्कूल और सोसाइटियों में बिना के मान्यता के चलाए जा रहे हैं.  दरअसल मंगलवार को खेल विभाग व प्रशासन की टीम द्वारा छह स्थानों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा व वेस्ट में संचालित क्रिकेट मैदान और स्विमिंग पूल बिना पंजीकरण व मानकों के विपरीत संचालित होते पाए गए. जिसको लेकर विभाग ने नोटिस जारी कर कमियों को पूरा करने लिए संचालकों को सात दिन का वक्त दे दिया है. वहीं अगर इसके बाद भी कमियां पाई गईं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा की देखरेख में खेल विभाग द्वारा ये अभियान चलाया गया है. उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर का कहना है कि कई स्विमिंग पूलों में लाइफ गार्ड तक नहीं मिले हैं. लाइफ जैकेट, ऑक्सीजन सिलिंडर, फायर सिस्टम नहीं हैं. बताया जा रहा है कि देर रात स्थानीय लोगों ने मैदानों में पार्टी करने की शिकायत दी गई थी. इसको लेकर कार्रवाई किए गए पर ये खामियां सामने आई हैं. 

जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्य राज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विराज स्पोर्ट्स मैदान, क्रिकेट विला क्रिकेट मैदान, एसएससीजी क्रिकेट मैदान, कौशल्या वर्ल्ड स्कूल, प्ले जॉन रन मशीन क्रिकेट मैदान, सुपर-6 क्रिकेट मैदान में क्रिकेट मैदान व स्विमिंग पूलों का निरीक्षण कार्य किया गया था. जिसमें किसी में भी मानक पूरे नहीं पाए गए. इसके साथ ही साथ खेल विभाग में पंजीकरण भी नहीं किया गया था. निरीक्षण के बाद सभी को एनओसी लेने व मानकों को पूरा कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. तब तक संचालन पर रोक लगा दी गई है. यदि निर्धारित समय पर एनओसी व मानकों को पूरा नहीं किया जाता है, तो संस्थान बंद कराने के नोटिस जारी कर दिया जाएगा औऱ जुर्माना लगाने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करा दी जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *