ग्रेटर नोएडा में क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन की आज से होगी मरम्मत, यहां से रूट रहेगा डायवर्ट, देखें एडवाइजरी

- Nownoida editor1
- 06 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-18 लूप के बीच क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत आज यानि शुक्रवार रात 9 बजे से होगा। यह कार्य 9 जून की सुबह तक चलेगा। पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के दौरान सेक्टर 39, 40, 41, 42, 43, 44, 46, 47, 48, 49 के साथ आगाहपुर, छलेरा और सदरपुर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन सेक्टर और गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर उपलब्ध रहेंगे। मरम्मत कार्य की वजह से डीएनडी और चिल्ला की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा।
ये रहेगा रूट डायवर्जन
ग्रेटर एक्सप्रेसवे की तरफ से सेक्टर-18, डीएनडी और चिल्ला की तरफ जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होते हुए बॉटेनिकल गार्डन के सामने से भेजा जाएगा। कालिंदी कुंज की तरफ सेक्टर-18, डीएनडी और चिल्ला की तरफ जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होते हुए बॉटेनिकल गार्डन के सामने से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से नोएडा और दिल्ली जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों को जीरो पॉइंट से परी चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। आपातकालीन वाहनों के लिए कोई बदलाव नहीं होगा।
पेयजल आपूर्ति की समस्या होगी खत्म
बता दें कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-18 लूप के बीच 800 एमएम डाया की पेयजल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। जिसकी वजह से कई सेक्टर और गांवों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने पाइपलाइन की मरम्मत की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने शहरवासियों से अपील की है कि डायवर्जन के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *