https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बकरीद से पहले शांतिपूर्वक अदा की गई जुमे की नमाज, डीसीपी ने खुद संभाल रखा है सुरक्षा का जिम्मा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई. सेक्टर- 8 जामा मस्जिद में हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की. सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे, खुद डीसीपी यमुना प्रसाद मौके पर मौजूद थे. ईद उल अजहा को लेकर पुलिस अलर्ट है.  

नाजायज पशु की कुर्बानी नहीं

नोएडा के डीसीपी ने जायज पशु की कुर्बानी करने की अपील कीनाजायज पशु की कुर्बानी नहीं होगी. उन्होंने कहा नियमों के विरुद्ध चलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी रख रही है. आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर एक्शन होगा. माहौल खराब करने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. नोएडा के सेक्टर 8 जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.  

सभी पुलिस अफसरों को ये निर्देश

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में बकरीद को लेकर पुलिस सतर्क है. सभी क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर ली गई है. सभी को बता दिया गया है कि जो प्रतिबंधित पशु हैं उनकी कुर्बानी नहीं दी जाए. जो जायज पशु हैं, लीगल पशु हैं, उन्ही की केवल कुर्बानी की जाए. सभी पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से कुर्बानी को लेकर संवाद स्थापित करें.  

सोशल मीडिया पर पैनी नजर

उन्होंने अपील की है कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारी साइबर टीमें लगी हुई है. वो लगातार निगरानी कर रही है, किसी भी तरीके के अवांछित पोस्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की समाज में वैमनस्यता फैलाने के लिए कोई पोस्ट न करें, जिससे किसी भी संप्रदाय के लोगों के मन में चोट लगे, ऐसे पोस्ट न करें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें.     

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *