https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जेवर एयरपोर्ट के पास बसेंगे 4 नए सेक्टर, 2 हजार किसानों से जमीन खरीदेगा यीडा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida:  जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ानें शुरू होने का समय नजदीक है। ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) ने चार नए सेक्टर-4ए, सेक्टर-5, सेक्टर-5ए और सेक्टर-11 के लिए लैंड बैंक तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इन सेक्टरों में जापानी, कोरियन और फिनटेक सिटी के अलावा आवासीय और औद्योगिक परियोजनाएं विकसित होंगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इन सेक्टरों के लिए करीब दो हजार किसानों से 5,000 एकड़ भूमि सीधे खरीदेगा।

कोरियन और जापानी सिटी के लिए खरीदी जाएगी जमीन
गौरतलब है कि सेक्टर-4ए में कोरियन और सेक्टर-5ए में जापानी सिटी प्रस्तावित है। कोरियन सिटी के लिए 365 और जापानी सिटी के लिए 395 एकड़ जमीन का खरीदी जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-11 में करीब 750 एकड़ में फिनटेक सिटी को विकसित किया जाएगा, जबकि सेक्टर-5 में ग्रुप हाउसिंग और आवासीय परियोजनाओं के अलावा बाल गृह, अनाथालय विकसित होगा। यीडा जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही इन परियोजनाओं को भी धरातल पर उतारने में जुट गया है।

पांच साल में 5232 एकड़ जमीन यीडा ने किया अधिग्रहीत
गौरतलब है कि यमुना विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2021 से जून 2025 तक करीब 5232.3380 एकड़ जमीन का अधिग्रहण और खरीदा किया है। इस दौरान एयरपोर्ट के दो चरणों समेत अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस, टॉय पार्क, अपेरल पार्क समेत अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहीत की गई है। वर्तमान में शहर में एयरपोर्ट और मेडिकल पार्क का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि फिल्म सिटी का शिलान्यास करने की तैयारी है। 
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि  क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं, जिन्हें एयरपोर्ट के संचालन के साथ ही धरातल पर उतरने की तैयारी है। इसके लिए चार नए सेक्टर को विकसित किया जाना है। इनके लिए जमीन खरीदने की कार्ययोजना तैयार की गई है।



https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *