https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दिल्ली NCR की नहीं सुधर रही आबोहवा, ग्रैप का पहला चरण लागू, जानिए क्या रहेगी पाबंदियां

top-news
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के पहले चरण को लागू किया है। दिल्ली में 7 जून को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 209 (खराब श्रेणी) को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग व भारतीय उष्णदेशीय मौसम संस्थान (आईएमडी/आईआईटीएम) की ओर से आगामी दिनों में भी खराब श्रेणी की हवा की आशंका जताई है।  सीएक्यूएम की उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के बाद ग्रैप के 27-बिंदु वाले एक्शन प्लान को लागू किया है। जिससे वायु गुणवत्ता को और ज्यादा बिगड़ने से रोका जा सके।कई इलाकों में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी (201-300) में दर्ज किया गया है। 

प्रदूषण की स्थिति पर सख्ती
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा है कि सभी संबंधित एजेंसियों को ग्रैप के तहत तय की गई समयसीमा व दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा. आवश्यकता अनुसार ग्रैप के अन्य चरण भी लागू किए जा सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में है। अब ये नागरिकों व संबंधित एजेंसियों दोनों की जिम्मेदारी है कि ईमानदारी से पालन करें और प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में सहयोग करें।

ये पाबंदियां लागू होंगी 
निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव व एंटी-स्मॉग गन अनिवार्य होगा।
500 वर्ग मीटर या उससे बड़े निर्माण स्थल बिना रजिस्ट्रेशन और निगरानी तंत्र के निर्माण कार्य नहीं कर सकेंगे।
खुले में कचरा व जैविक अपशिष्ट जलाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर भारी जुर्माना।
पुराने डीजल/पेट्रोल वाहनों पर सख्त कार्रवाई, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जब्ती।
ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से गैर-निर्धारित ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक। 
औद्योगिक इकाइयों और ईंट-भट्ठों में केवल स्वीकृत ईंधन का ही उपयोग। 
होटल-रेस्तरां में कोयला व लकड़ी से चलने वाले तंदूर पर रोक। गैस या इलेक्ट्रिक उपकरणों की अनुमति।
लैंडफिल साइट्स व डंपिंग यार्ड पर आग जलाने की घटनाओं पर रोकथाम।
निर्माण स्थल पर निर्माण सामग्री की ढककर रखें।
ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *