रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शाही इंगेजमेंट आज; जानिए कितने की अंगूठी एक दूसरे को पहनाएंगे, क्या है मेन्यू

- Nownoida editor1
- 08 Jun, 2025
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी रविवार को लखनऊ के फाइव स्टार होटल होने जा रही है। प्रिया और रिंकू के परिवार इस खास मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। करीब 300 मेहमानों को इस शाही आयोजन में आमंत्रित किया गया है। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, रामगोपाल यादव, सांसद इकरा हसन, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान और सांसद पुष्पेंद्र सरोज आएंगे। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी में अमिताभ बच्चन के पहुंचने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।
कोलकाता से मंगाई डिजाइनर रिंगः बताया जा रहा है कि रिंकू ने अपने 5-7 करीबी दोस्तों को बुलाया है। हालांकि उनके खास दोस्त और क्रिकेटर कुलदीप यादव विदेश में मैच के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे। 4 जून को इसी होटल में कुलदीप यादव की रिंग सेरेमनी हुई थी, जिसमें रिंकू और प्रिया दोनों मौजूद थे। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया ने रिंकू के लिए कोलकाता से डिजाइनर रिंग मंगवाई है। जबकि रिंकू ने प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी चुनी है।
मशहूर डिजाइनर ने तैयार किया है लहंगाः दोनों अंगूठियों की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रिया का लहंगा दिल्ली की मशहूर डिजाइनर महिमा महाजन ने तैयार किया है। उनकी आर्टिफिशियल ज्वैलरी वाराणसी के मोहम्मद जुबैर ने डिजाइन की है। रिंकू स्टाइलिश कोट-पैंट में नजर आएंगे, जिसे मुंबई के एक फैशन डिजाइनर ने बनाया है। रिंकू के परिवार ने सगाई के लिए दुल्हन को शगुन में जेवर और साड़ियां भी खरीदी हैं।
बंगाली मिठाइयों से होगा स्वागतः प्रिया ने मेहमानों के लिए खास मेन्यू तैयार किया है। जिसमें उनकी पसंदीदा बंगाली मिठाइयां जैसे रसगुल्ला और काजू पनीर रोल शामिल हैं। रिंकू की पसंद का पनीर टिक्का और मटर मलाई भी मेहमानों को परोसा जाएगा। समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 300 मेहमानों को विशेष पास के जरिए एंट्री मिलेगी, जिसमें बारकोड स्कैनिंग सिस्टम होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *