दादरी विधायक की बेटी ने फ्लैट में घुसकर मां-बेटियों को पीटा, बाल पकड़ कर घसीटा, जानिए क्यों?

- Nownoida editor1
- 09 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में विधायक की बेटी की गुंडई सामने आई है। जीटा-1 स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसायटी में कार टक्कर के विवाद के बाद फ्लैट में घुसकर मां-बेटी से मारपीट के आरोप में दादरी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका नागर समेत चार महिलाओं पर केस दर्ज किया गया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
कार में टक्कर लगने को लेकर शुरू हुआ विवाद
पीड़िता जयश्री गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार शाम एवीजे हाइट्स की मार्केट से लौट रही थीं। इसी समय उनकी कार सोसाइटी में रहने वाली रेखा भाटी की गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। शनिवार को रात करीब 8 बजे रेखा भाटी, प्रियंका नागर, पूनम भाटी और एक अन्य महिला मिलकर उनके फ्लैट पहुंचीं और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। जयश्री का आरोप है कि सभी महिलाओं ने मारपीट के साथ बाल पकड़ का घसीटा। बीच-बचाव करने आईं उनकी बेटियां रिया और ईशा को भी पीटा और गाली-गलौज की। लहूलुहान हालत में थाने पहुंची जयश्री और परिजनों की शिकायत पर देर रात करीब 12 बजे पुलिस ने मेडिकल कराया। सिर और आंख में गंभीर चोट आई है।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं, घटना सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हुई है और पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में महिलाओं को जयश्री के बाल खींचते और मारते हुए देखा जा सकता है। रेखा भाटी ने भी जयश्री पर उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दी है।
विधायक पिता बेटी की करतूत मानने को तैयार नहीं
एसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा कि बीएस वीर महिला से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है। सोसायटी की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच शुरू की है। सभी पहलुओं की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दादरी विधायक तेजपाल नागर का कहना है कि मेरी बेटी ने किसी से मारपीट नहीं की है। यह घटना राजनीति से प्रेरित है और विरोधियों की साजिश है, जो झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं। सच्चाई जांच के बाद सामने आ जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *