https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सोनम निकली बेवफा, शिलांग हनीमून मनाने गई और करा दी पति राजा का कत्ल, यूपी में गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित कपल मिसिंग केस में बड़ा खुलासा हुआ है। शादी के बाद हनीमून के दौरान 23 मई को पति की हत्या कराने वाली पत्नी सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नन्दगंज के एक ढाबे से गिरफ्तार हो गई है। रात्रि में वाराणसी गाजीपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित काशी ढाबे पर  मिली थी, जिसको प्रारंभिक उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया तत्पश्चात वन स्टॉप सेंटर में रखवाया गया है। शादी के सात दिन बाद पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून मनाने जाने के दौरान पत्नी सोनम रघुवंशी ने भाड़े के तीन हमलवारों से पति की हत्या करवा दी थी। राजा रघुवंशी का शव मेघालय के चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला था। 

11 मई को थी शादी, 20 को शिलांग पहुंचा था कपल
गौरतलब है कि गोविंदनगर खाड़सा इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी (24) पुत्री देवी सिंह रघुवंशी सिंह की ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से शादी 11 मई को हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे। इस जोड़े का 25 मई को परिवार से आखिरी बार संपर्क हुआ था। जिसके बाद से ही दोनों के फोन बंद थे। कपल ने जो स्कूटी किराए पर ली थी, वह सोहरारिम में लावारिस हालत में मिली थी। 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। हालांकि सोनम का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। पुलिस ने इंदौर निवासी तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

मेघालय के सीएम ने हत्या की पुष्टि की
मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने अपने 'X' हैंडल पर लिखा है कि राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि महिला सोनम ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने की कोशिश जारी है। मेघालय डीजीपी के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने ही पति राजा रघुवंशी का मर्डर कराने के लिए सुपारी दी थी। मर्डर को सोनम ने ही प्लान किया था और उसके साथ 3 पुरुष इसमें शामिल थे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *