पुण्यतिथि पर भाकियू क्रांति के कार्यकर्ताओं नेता नेपाल सिंह को किया याद, पौधारोपण कर वितरित किया प्रसाद

- Nownoida editor1
- 09 Jun, 2025
Noida: सेक्टर 116 भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रेरणास्रोत नेता नेपाल सिंह की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पौधारोपण किया. भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ब्रहम सिंह यादव ने कहा कि नेताजी ने जीवन भर भाईचारा कायम रखते हुए एक बेहतर किसान के रूप में जीवन देखा.
गरीब परिवारों के हमेशा मदद करते थे
नेता जी ग्रामीण क्षेत्र में गरीब मजदूर परिवारों के हमेशा मददगार रहे. उन्हीं के नक्शे कदम पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति की स्थापना की गई. उनकी याद में वृक्षारोपण करते हुए ज्यादातर फल दार एवं घनी छांव वाले वृक्ष लगाए गए, जिससे हम अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रख सके और जनमानस को इसका लाभ प्राप्त हो सके. ग्राम सोरखा के क्षेत्र पंचायत सदस्य रहते हुए नेपाल सिंह ने गांव में अनेको विकास कार्य करें. पंचायत में हमेशा गरीब मजदूर तपके की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे. वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रसाद वितरण भी किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर राजू पहलवान, परविंदर यादव, प्रदेश अध्यक्ष जय यादव, प्रदेश प्रवक्ता लोकेश पहलवान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम पहलवान, युवा जनसभा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश यादव उर्फ मामा, बिजेंदर लंबरदार, लखपत लोधी साहिल खान प्रदेश सचिव, सचिन यादव प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी, सोनू यादव प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार जोहरी जी एवं तमाम संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *