https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

संवारे जाएंगे नोएडा के उद्योग मार्ग, 40 करोड़ की लागत से बनेगा मॉडल रोड, निर्माण के लिए एजेंसी का हो चुका है सिलेक्शन

top-news
संवारे जाएंगे नोएडा के उद्योग मार्ग, 40 करोड़ की लागत से बनेगा मॉडल रोड, निर्माण के लिए एजेंसी का हो चुका है सिलेक्शन
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उद्योग रोड को मॉडल रोड बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर के माध्यम से निर्माण काम के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड एजेंसी को मॉडल रोड बनाने का काम मिला है. अगले महीने से निर्माण काम शुरू होने की संभावना है.

ढाई किलोमीटर में बनेगा मॉडल रोड

नोएडा सेक्टर- 1 गोल चक्कर से सेक्टर 11 झुंडपुरा तिराहे तक उद्योग मार्ग कहलाता है. मॉडल रोड का निर्माण काम शुरू होने के बाद पांच महीने में खत्म हो जाएगा. मॉडल रोड बनाने की लागत 40 करोड़ आंकी गई है. उद्योग मार्ग के दोनों तरफ औद्योगिक कंपनियां हैं. यह मार्ग दिल्ली की दो सड़कों से भी जुड़ती है. इसकी लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर है.

सीबीआई से क्यों लेनी पड़ी अनुमति

उद्योग मार्ग को मॉडल रोड बनाने के लिए प्राधिकरण ने सीबीआई से अनुमति ले ली है. इस रोड पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हुआ था, जिसमें घोटाला की बात सामने आई थी, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इसलिए वहां पर निर्माण काम के लिए सीबीआई से अनुमति लेनी जरूरी हो गई थी.

कुछ औपचारिकताएं हैं बाकी

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पांचवी बार टेंडर होने के बाद एजेंसी का चयन हो सका है. मॉडल रोड बनाने के काम पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च आएंगे, जिसमें सिविल काम पर 32 करोड़ रुपए और बिजली काम पर 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिस एजेंसी का सिलेक्शन हुआ है उसे काम शुरू करने से पहले कुछ औपचारिकता पूरी करनी पड़ेगी. औपचारिकता पूरी होने के बाद काम शुरू हो जाएगा.    

 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *