नोएडा फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज को दी गई कॉकरोच वाली खिचड़ी, वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी
युवक ने पुलिस से की पूरे मामले की शिकायत
- Shiv Kumar
- 10 Jun, 2025
Noida: सेक्टर 62 स्थित फेमस फोर्टिस अस्पताल का एक और कारनामा सामने आया है। अस्पताल में बायोप्सी के लिए भर्ती महिला मरीज को दी गई खिचड़ी में काकरोच मिला है। मरीज के परिजनों ने कॉकरोच वाली खिचड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। वहीं, पीड़ितों ने अस्पताल प्रबंधन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मरीज के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही पुलिस से मामले की शिकायत की है।
रैपर उठाते उड़ गए होश
वायरल वीडियो में विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह नौ बजे उन्होंने पूजा गौतम को बायोप्सी के लिए भर्ती कराया था। शाम करीब चार बजे मरीज को ऑपरेशन थिएटर से बाहर कमरे में लाया गया। छह बजे करीब मरीज को खाने के लिए खिचड़ी दी गई। कटोरी का रैपर उठाते ही उनके होश उड़ गए। खिचड़ी के अंदर छोटा कॉकरोच पड़ा हुआ था।
शिकायत पर महिला स्टाफ ने दी धमकी
विजय वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गनीमत रही कि उन्होंने इसे खाने से पहले देख लिया वरना मरीज की और तबीयत बिगड़ जाती। जब प्रबंधन से खिचड़ी में कॉकरोच मिलने की शिकायत की गई तो महिला स्टाफ ने उन्हें सुरक्षा गार्ड बुलाने की धमकी दी। अधिकारियों से अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।
तीन वीडियो से खोले अस्पताल के पोल
विजय ने 46 सेकंड के पहले वीडियो में खिचड़ी के अंदर कॉकरोच होने की घटना बताई। जबकि 18 सेकंड के दूसरी वीडियो में वह स्टाफ कर्मियों से खिचड़ी में काकरोच निकालने की जानकारी कर रहे हैं। तीसरे और आखिरी वीडियो में खिचड़ी में पड़े काकरोच को दिखाया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मामले की गहन समीक्षा कर रहे हैं। अस्पताल आंतरिक आडिट और संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित जांच के साथ सख्त खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकाल का पालन करता है। गौरतलब है कि फोर्टिस अस्पताल खर्चीले होने की वजह से आए दिन चर्चा में रहता है। यहां इलाज कराना सबके बस की बात नहीं है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







