https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा जिला अस्पताल में लिफ्ट खराब, सीढ़ियों में लगे ताले, मरीज हो रहे परेशान, आपात स्थिति में क्या होगा?

top-news
नोएडा जिला अस्पताल में लिफ्ट खराब, सीढ़ियों में लगे ताले, मरीज हो रहे परेशान, आपात स्थिति में क्या होगा?
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर- 39 जिला अस्पताल में लिफ्ट बंद हो गई. लिफ्ट बंद होने से मरीज परेशान हो रहे थे. सीढ़ियों पर भी ताला लगाया गया. CMS रेनू अग्रवाल उससे पूरी तरह बेखबर हैं. जिला अस्पताल में रोजाना इलाज के लिए हजारों लोग आते हैं. अगर किसी वक्त हॉस्पिटल में कोई घटना घट जाती है तो मरीज क्या करेंगे?

मरीज और परिजन हो रहे परेशान

एक महिला सीढ़ियों से उतरने के लिए पहुंची लेकिन वहां भी ताला लगा था. ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट के सामने कुर्सी डाली गई. जिला अस्पताल करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसमें अत्याधुनिक सुविधा होने का दावा किया जा रहा है. हकीकत में यहां पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है.


इमरजेंसी में कैसे भागेंगे बाहर

नोएडा के सेक्टर 39 जिला अस्पताल में लिफ्ट बन्द होने से मरीज परेशान परेशान होते रहे. अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र लेने आए एच शर्मा ने कहा कि लिफ्ट की हालत तो आपने देख ही लिया, क्या कंडीशन है. पीछे की सारी लिफ्ट बंद हैं, सिर्फ आगे की दो लिफ्ट चल रही हैं. इसी से सभी आ जा रहे हैं, इसी में मरीज भी और उनके परिजन भी आना जाना करते हैं. सीढ़ियों पर ताले लगे हैं, कोई इमरजेंसी हो गई तो लोग बाहर कैसे भागेंगे. कोई यहां सुनने को तैयार नहीं है. सरकार को ध्यान देना चाहिए.

अस्पताल में गंदगी का अंबार

अपने पिता जी के डेथ सर्टिफिकेट लेने के आए मनोज राउत का कहना है कि यहां पर बेसमेंट में इतनी गंदगी है, लिफ्ट चल नहीं रही हैं. कुछ में लिफ्ट और सीढ़ियों में इन्होंने ताला लगा रखा है. आदमी घूम-घूम के परेशान हो रहा है. बड़ी दिक्कत आ रही है. बेसमेंट में इतनी ज्यादे गंदगी है कि आप घुस नहीं सकते हैं इसमें.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *