https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लिफ्ट में 45 मिनट तक अटकी रही 6 लोगों की प्राण, PRV की टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू, लोगों ने कहा- थैंक्स

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में एक ही परिवार के 6 लोग लिफ्ट में फंस गए. छठे फ्लोर पर जाते समय सभी लिफ्ट में फंस गए. 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसा पूरा परिवार लिफ्ट में फंसा रहा. 112 पर कॉल करने के बाद तत्काल पीआरवी पहुंची.

पीआरवी की टीम ने निकाला

मौके पर लोहे की रॉड से लिफ्ट को कड़ी मशक्कत के बाद खोलकर फंसे 6 लोगों को सुरक्षित पीआरवी पुलिस ने बाहर निकाला. यह मामला सीनियर सिटिजन सोसाइटी बीटा- 2 थाना क्षेत्र का है. 45 मिनट तस सभी छह लोगों की हालत खराब थी, सभी की प्राण लिफ्ट में अटकी थी.

ओवरलोड के कारण लिफ्ट अटकी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीनियर सिटीजन सोसायटी में एक परिवार के छह लोग लिफ्ट में फंस गए. यह घटना बीटा-2 थाना क्षेत्र की है. आठ जून को सुबह साढ़े तीन बजे वृंदावन से लौटा परिवार जी-ब्लॉक के छठे फ्लोर पर जा रहा था. लिफ्ट में सवार होते ही वह ओवर लोड होकर रुक गई. लिफ्ट में फंसे लोगों ने पहले मदद का इंतजार किया.

सोसायटी से नहीं मिली मदद

जब सोसायटी से कोई मदद नहीं मिली तो लोगों ने 112 पर कॉल किया. पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) तुरंत मौके पर पहुंची. फिर उन्होंने लोहे की रॉड से लिफ्ट को खोला. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. निकलने के बाद लोगों ने कहा कि 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. परिवार के सदस्यों ने पुलिस की तत्परता को लेकर उन्हें आभार भी व्यक्त किया. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *