Greater Noida: वकील से मारपीट के मामले में बार अध्यक्ष और उनके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज, बार एसोसिएशन ने की ये बड़ी कार्रवाई

- Rishabh Chhabra
- 10 Jun, 2025
ग्रेटर नोएडा में वकीलों की आम सभा के दौरान मारपीट का मामला में पीड़ित एडवोकेट संदीप भाटी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सूरजपुर थाने में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं सूरजपुर थाने में दर्ज मुकदमे में बार के अध्यक्ष परमेन्द्र भाटी समेत केके भाटी, कृष्ण भाटी, अमित भाटी, विशाल नागर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रकरण में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि घटना के बाद पूरे दिन न्यायालय में जोरदार हंगामा जारी रहा. जिला जज एवं पुलिस को भी मामले की लिखित शिकायत दी गई. वहीं बार एसोसिएशन की आम सभा की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें परमिंदर भाटी को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही संदीप भाटी को अगले चुनाव तक कार्यवाहक अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है.
दरअसल सोमवार को जिला न्यायालय में वकील संदीप भाटी से हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना से अधिवक्ताओं भारी रोष है. जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता इस बात से परेशान हैं कि न्यायालय परिसर में लाठी डंडों से एक वकील पर ना केवल हमला किया गया, बल्कि हथियार भी लहराए गए. जिस वजह से इस घटना को न्यायालय की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. मंगलवार को घटना के 24 घंटे बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर भारी संख्या में अधिवक्ता सूरजपुर कोतवाली पहुंचे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा से भी वकीलों ने मुलाकात की. अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि कोर्ट की सुरक्षा पुलिस का अधिकार क्षेत्र है. ऐसी स्थिति में एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किए जाने और असलहा का प्रदर्शन कोर्ट की सुरक्षा में काफी बड़ी सेंध है.
वहीं पीड़ित अधिवक्ता संदीप भाटी ने एफआईआर में कहा है कि परमिंदर भाटी ने अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ मिलकर मेरे एक क्लाइंट पर दबाव बनाया. जिसको लेकर मैंने बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों से शिकायत की. बार परिसर में इस बात को लेकर बातचीत चल रही थी. इसी दौरान परमिंदर भाटी एवं उनके समर्थकों केके भाटी, कृष्ण भाटी, अमित भाटी, विशाल नागर एवं 15 से 20 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से मेरे ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया. हमलावरों ने पिस्टल की बट से मेरे मुंह और नाक पर वार किया गया. वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मुझे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *