https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के फेमस हॉस्पिटल में लगी आग, स्टाफ की तत्परता से टला बड़ा हादसा, फिजियो सेंटर में भरा धुआं

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। थाना सेक्टर-24 में स्थित नामी हॉस्पिटल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी आग
गौतमबुद्धनगर CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-11 में मेट्रो हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई। आग ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी थी। जिस कारण धुआं भवन में अंदर नहीं गया, न ही किसी मरीज को शिफ्ट करने की आवश्यकता पड़ी। मौके पर उपस्थित मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा को आग बुझाने की कोशिश की व आग को ज्यादा फैलने नहीं दिया गया। फायर सर्विस यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को पूर्णरूप से बुझा दिया गया है। स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का प्रयोग कर धुएं को बाहर निकाला गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

दिल्ली में आग ने छीन लीं थी तीन जिंदगियां
गौरतलब है कि इस समय भीषण गर्मी में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। मंगलवार को दिल्ली में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया।  द्वारका सेक्टर-13 स्थित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग 'सबद अपार्टमेंट' में 10 जून सुबह एक फ्लैट में आग लगी थी। इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में लगने के बाद 2 बच्चों के साथ एक पिता ने बिल्डिंग से जान बचाने के लिए छलांग लगा दी, जिससे तीनों की मौत हो गई थी। गाजियाबाद में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *