ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी के सामने जमीन में आई दरार, रहिवासियों में दहशत

- Nownoida editor1
- 11 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में बी-14 टावर के सामने जमीन में दरार दिखने से निवासियों में दहशत का माहौल है। ऐतिहात के तौर पर मेंटेनेंस टीम ने टावर के सामने से वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
बी-14 टावर के सामने दरार दिखा
जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में सभी टावरों के नीचे पार्किंग के लिए बेसमेंट बना है। सभी टावर के सामने की सड़क या पाथवे बेसमेंट की छत है। सोसाइटी के बी-14 टावर के सामने पाथवे में दरार दिखने से टावर निवासियों में भय का माहौल है। सोसाइटी निवासी पिछले काफी समय से सोसाइटी के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग कर रहे लेकिन आज तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ।
अचानक वाहनों में होने लगी कंपन
बी-14 के टावर निवासियों ने बताया कि टावर रिसेप्शन के सामने पाथवे से वाहनों का रोजाना आवागमन होता है। मंगलवार शाम को अचानक से वाहनों के आवागमन से एक अलग तरीके की कंपन होने लगी जो पहले कभी नहीं होता था। निवासियों ने गौर किया तो पाया कि पाथवे में दरार पड़ गया है जो वाहनों के आवाजाही से बुरी तरह कांप रहा था। निवासियों में इस बात का अंदेशा है कि कहीं यहां का पिलर और बेसमेंट की छत का लिंटर धंस तो नहीं गया।
वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
निवासियों में किसी बड़ी घटना की अंदेशा को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त है। मामले की जानकारी सोसाइटी के मेंटेनेंस टीम को दिया गया। मेंटेनेंस टीम ने ऐतिहात के तौर पर उस जगह से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *