नोएडा में भीषण गर्मी से आम जनमानस बेहाल, सभी को बारिश का इंतजार, अस्पताल में बढ़ रहे मरीज
- Sajid Ali
- 11 Jun, 2025
Noida: नोएडा में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज
अलर्ट जारी किया गया है. भीषण गर्मी के चलते जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या
बढ़ रही है. नोएडा में सुबह से दोपहर तक टेंपरेचर हाई लेवल पर पहुंच जाता है.
अस्पताल में बढ़ रहे मरीज
नोएडा में भीषण गर्मी से आम जनमानस बेहाल है, सभी को बारिश का इंतजार है. गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रोजाना जिम्स हॉस्पिटल में 80 से 90 बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. तेजी लू चल रही है, जो बच्चों को अपनी चपेट में ले ले रही है. बच्चों और बड़ों को उल्टी, बुखार और दस्त की समस्या हो रही है. डिप्टी सीएमओ डॉक्टर टीकम सिंह ने कहा घर से बेवजह बाहर ना निकलें. ताजा पानी का बार बार सेवन करते रहें. अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, निकलते समय सिर पर कपड़ा रखकर लें.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार
नोएडा के डिप्टी सीएमओ टीकम सिंह ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से गर्मी काफी तेज
पड़ रही है. अस्पताल में गर्मी को लेकर मार्च महीने से ही हम लोग तैयारी कर रहे
हैं. सभी, पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पताल में हीट के रिगार्डिंग बेड रेडी रखे गए हैं. एक
कोल्ड रूम बनाया जाता है, जिसमें दवाओं को रखा जाता है. हीट
के रिगार्डिंग जो दवा की जरूरत है, सभी मंगा लिए गए हैं और
पीएचसी, सीएचसी में भेज दिए गए हैं.
पीने की पानी की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि अथॉरिटी से हमने रिक्वेस्ट किया है कि अलग-अलग जगहों पर पीने
के पानी की व्यवस्था करें. हीट के पेसेंट की एंट्री एक अगल पोर्टल पर किए जाते
हैं. अभी तक हीट को लेकर कोई पेसेंट नहीं आए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







