नोएडा में बनेगा मिसाइल और रॉकेट में लगने वाला चिप, यमुना प्राधिकरण देगा 15 एकड़ जमीन, 1800 लोगों को मिलेगा रोजगार

- Nownoida editor2
- 11 Jun, 2025
Noida: ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य लड़ाकू विमान और अंतरिक्ष में
जाने वाले रॉकेट में लगने वाले चिप का अब नोएडा में ही निर्माण होगा. नोएडा में
दूसरी सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी को जल्द ही 15 एकड़ जमीन प्राधिकरण मुहैया करा
देगा. इस कंपनी करीब 1800 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. वहीं, कंपनी में 500 करोड़ का निवेश किया जाएगा.
सेक्टर- 10 में बनेगी यूनिट
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि एडिटेक कंपनी को 15 एकड़ जमीन देने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया गया है. पिछले सप्ताह कंपनी ने शासन स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यह क्षेत्र की दूसरी सेमीकंडक्टर यूनिट होगी. यमुना प्राधिकरण सेक्टर- 10 में 15 एकड़ जमीन कंपनी को देगी. एडिटेक कंपनी और अमेरिका की आइस-एमओएस के ज्वाइंट वेंचर से यहां पर चिप बनाने का काम होगा.
25 करोड़ चिप सालाना उत्पादन
नोएडा में कंपनी 180 नैनोमीटर चिप बनाएगी. अभी रॉकेट, विमान और मिसाइल में इस्तेमाल होने वाले 95
प्रतिशत चिप चीन से आयात किए जाते हैं. अगर नोएडा में कंपनी की तरफ से उत्पादन
शुरू हो जाएगा तब चीन पर निर्भरता कम होगी. एडिटेक कंपनी यहां पर बड़े स्तर पर चिप
बनाना चाहती है इसलिए 15 एकड़ जमीन की मांग की गई है. यहां पर हर साल 25 करोड़ से
अधिक चिप तैयार किए जाएंगे. यहां पर कंपनी वाहनों, इलेक्ट्रिक
उपकरण में इस्तेमाल होने वाली सेमीकंडक्टर चिप भी तैयार करेगी. दो साल में कंपनी
यहां पर प्रोडक्शन शुरू कर देगी.
सेंसर फैब का इसमें होता है इस्तेमाल
ब्रह्मोस समेत अन्य ताकतवर मिसाइल और अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट में सेंसर
फैब (सेमीकंडक्टर चिप) का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा इस तरह के सेंसर लड़ाकू
विमानों में भी लगाए जाते हैं. चिप की मदद से रॉकेट या मिसाइल अपने टारगेट को
भेदता है. कंपनी जापानी पार्टनर के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक, एयरो स्पेस, डिफेंस,
ऊर्जा और हेल्थ केयर में इस्तेमाल होने वाले सेंसर का भी निर्माण
करेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *