https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में मां-बेटे की आत्महत्या की कोशिश, महिला के भाई ने पुलिस की मदद से बचाई जान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में आर्थिक तंगी के कारण मां बेटे ने आत्महत्या की कोशिश की है. समय रहते महिला के भाई ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों की जान बचाई जा सकी. हालांकि दोनों की हालत गंभीर है, पुलिस ने पहले उन्हें नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

दरवाजा खुला तो दंग रह गए सभी

मंगलवार की रात को सेक्टर-11 के रहने वाले प्रदीप अग्रवाल ने थाना फेज- 3 को सूचना दी कि उनकी बहन और भांजा फोन नहीं उठा रहे हैं. वे कई घंटों से लगातार फोन कर रहे हैं. पुलिस प्रदीप को लेकर उनके साथ नोएडा के क्लियो काउंटी सोसायटी पहुंची. पुलिस ने मेंटेनेंस स्टाफ, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के साथ मिलकर दरवाजा खुलवाया. जैसे ही कमरे के अंदर गए सीमा और सिद्धार्थ बेसुध हालत में बेड पर पड़े थे. दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था.

दो महीने पहले हुई पति की मौत

नोएडा पुलिस ने पहले उन्हें सेक्टर- 39 के अस्पताल में भर्ती कराया फिर वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला के पति सुधीर गर्ग की मौत दो महीने पहले हुई थी. वे व्यवसाय करते थे.

नहीं दे पा रहे हैं घर का किराया

आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कई महीनों से किराया नहीं दे पाए थे. इसलिए वहां से क्लियो सोसायटी शिफ्ट हुए थे, वहां भी किराया नहीं दे पा रहे थे. आर्थिक तंगी के कारण दोनों परेशान रह रहे थे. इसलिए दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *