नोएडा में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या, दो दोस्तों ने ही वारदात को दिया अंजाम, स्कूटी छोड़कर भागे

- Nownoida editor1
- 12 Jun, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर -24 थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ने लगा है। दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या कर नए थाना प्रभारी को बदमाशों ने चुनौती दी है। थार कांड के बाद दिनदहाड़े बदमाश युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करके मौके से आसानी से फरार हो गए। भागते समय बदमाश मौके पर स्कूटी छोड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
किराए पर कमरा लेने आए थे तीन दोस्त
नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल ने बताया कि बुधवार थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 पर कॉलर (मकान मालिक) द्वारा सूचना दी गई कि सेक्टर 12 में स्थित उनके मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया है। सूचना पर थाना सेक्टर 24 पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तो पता चला कि 10 जून की शाम को पवन नामक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ किराए पर मकान लेने के लिये आया था। मकान पसंद आने पर बुधवार की सुबह पुनः दोनों युवक टोकन अमाउंट देने के लिये आये थे। मकान की साफ सफाई करने लगे। कुछ देर बाद दोपहर में दोनों युवकों द्वारा अपने दोस्त ओमपाल को मिलने के लिए बुलाया था। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आने पर मकान मालिक द्वारा कमरे में जाकर देखा गया तो ओमपाल को गोली लगी है। पवन और उसका साथी अपनी स्कूटी छोड़ कर भाग गए हैं।
मृतक बुलंदशहर का रहने वाला
ओमपाल भाटी (40) पुत्र चंद्रपाल सिंह मूल निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर का रहने वाला था। वर्तमान में सेक्टर 94 उम्र करीब वर्ष के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना के अनावरण के लिए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया है, सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *