https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लव जिहाद; हिन्दू युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराया, पुलिस ने तुषार बने सलीम को किया गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला  सामने औए है।  जहां सलीम ने तुषार बनाकर हिंदू युवती को पहले अपने जाल में फसाया और उसके बाद उसे पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और मारपीट करने लगा।

दरअसल सिहानी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की की 10 महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से तुषार नाम के युवक से बातचीत शुरू हुई थी। जिसके बाद बातचीत का सिलसिला मुलाकात में बदला तुषार बने सलीम ने युवती को अपनी प्रेम जाल में फंसा कई बार शारीरिक शोषण किया। 

तुषार इस दौरान व्यक्ति को कई होटल में भी ले गया जहां उसने अपनी आईडी आधार कार्ड तुषार के रूप में दिखाया कमरे की एंट्री भी तुषार नाम से ही दर्ज कराई गई। इसके बाद युवती ने जब शादी के लिए कहा तो युवक ने पहले धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। युवती के कारण पूछने पर तुषार बने सलीम ने युवती के साथ मारपीट की। यहां तक की उसका मोबाइल छीन कर उसकी चैट फोटो वीडियो डिलीट कर दिए। जबकि तुषार बने सलीम ने युवती को अपने मोबाइल फोन में सेव वीडियो के अश्लील वीडियो के सहारे उसे ब्लैकमेल करना जारी रखा।

इसके बाद युवती उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन की बात से परेशान हो पुलिस के पास पहुंची। कई हिंदू संगठनों ने युवती का साथ दिया और पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की
 पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने तुषार बने सलीम के पास से तुषार नाम का आधार कार्ड भी बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल कर वह लड़की को होटल में ले गया था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *